Published On : Tue, Apr 15th, 2014

हनुमानजी को 400 किलो फूलों की माला अर्पित

Advertisement

 

नांदुरा के विश्व प्रसिद्ध मूर्ति परिसर हनुमान जयंती मनी  

Hanuman-5नांदुरा.

Gold Rate
08 April 2025
Gold 24 KT 88,100/-
Gold 22 KT 81,900/-
Silver / Kg - 90,600/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

नांदुरा की विश्व प्रसिद्ध 105 फुट ऊंची हनुमानजी की मूर्ति का पंचामृताभिषेक कर और 400 किलो फूलों से बनी माला अर्पित कर हनुमान जयंती मनाई गई. इस मौके पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया.

राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर स्थित हनुमानजी की इस महाकाय मूर्ति परिसर में जयंती पर्व पर सुबह मूर्ति का जलाभिषेक किया गया. उसके बाद सुबह 10 बजे 110 फुट लंबी और 400 किलो फूलों से बनी विशाल माला रिमोट कंट्रोल की मार्फ़त मूर्ति को अर्पित की गई. इस अवसर पर जय श्रीराम और जय हनुमान के जयघोष से पूरा परिसर गूंज उठा. समारोह में विधायक चैनसुख संचेती, भाजपा के रामदास आंबटकर, थानेदार प्रदीप सालुंके, श्री तिरुपति बालाजी संस्थान के अध्यक्ष मोहन राव, विट्ठलदास डागा, अरुण पांडव, अशोक धनोकार आदि उपस्थित थे.

हर साल शहर के फूल व्यवसायी पुरुषोत्तम वायचोल मूर्ति के लिए माला बनाते हैं और रिमोट कंट्रोल की मार्फ़त माला मूर्ति को चढ़ाई जाती है. इस दृश्य को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है.

hanuman-6

Advertisement
Advertisement