Advertisement
हिंगनघाट
स्थानीय महावीर वार्ड से निशानपुरा मार्ग पर ही शहर का सारा कचरा डाला जाता है, जिसके चलते इस कचरे से उठने वाली दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कचरा और दुर्गंध से लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत परिणाम हो रहा है.
कई सालों से इस स्थान पर कचरा डाला जा रहा है. कई बार तो कचरे के कारण पूरा का पूरा रास्ता ही बंद हो जाता है. इसी गंदगी से लोगों को रोज आना-जाना करना पड़ता है. कई बार वार्ड के नागरिकों ने नगर परिषद अध्यक्ष और मुख्याधिकारी से शिकायत की, मगर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया. इस गंदगी से इलाके के नागरिक परेशान हो गए हैं. इससे लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर भी पड़ रहा है. नागरिकों की मांग है कि प्रशासन मानवीय दृष्टिकोण से इस तरफ ध्यान दे और कचरा गांव के बाहर डालने की व्यवस्था
करे.
file pic