हिंगनघाट
दो महीने से किरायदार की रुप में रह रहे एक शख्स ने घरमालिक के 8 वर्षीय बालक का अपहरण कर लिया और 5 लाख फिरौती की मांग की है. संत तुकडोजी वार्ड में घट्ना को लेकर खलबली मची हुई है.
ज्ञात हो की संत तुकडोजी वार्ड में रहने वाले गणपत ढगे के घर अपहरणकर्ता रहता था।अपहरणकर्ता ने अपना नाम संकेत दशमुख बाताया था और जानकारी दी थी की वह सांगली का रहने वाला है. उसने मकानमालिक को जानकारी दी थी की वह शेयर बाज़ार का काम करता है. उसने ढगे परिवार से मेलजोल बढ़ाया और उनके मन मे खुदके लिए वीश्वास पैदा किया.
ढगे दंपत्ति शिर्डी गए हुए थे तभी अपहरणकर्ता ने मौका पाकर 8 वर्षीय पवन का अपहरण कर लिया.
घटना के वक्त ढगे दंपत्ति की बडी बेटी सोनू (22) और छोटी बेटी पायल (12) घर पर थे. कुछ दिन पहले अपहरणकर्ता ने सोनू को अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक होने की जानकारी दी और कहा की उसके घरवालों को एक दुसरा अकाउंट नंबर चाहिए ताकी वो पैसे भेज सकें. सोनू से उसने उसका एटीएम नंबर और पिन नंबर मांगा. अपहरण के कुछ समय बाद ही उसने सोनू को मोबाईल पर मेसेज भेजा औऱ घऱ में रखी चिट्ठी देख्नने को कहा जिसमे पवन के अपहरण की बात लिखी थी. उसने सोनू के अकॉउंट में पैसे डालने के लिए कहा.
पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.