Published On : Fri, Aug 22nd, 2014

हिंगना : अधीक्षक ने दी छात्रा को गाली : सहपाठियों ने की अधीक्षक की धुनाई

Advertisement


अधीक्षक की मोटरसाईकल को लगाईं आग

हिंगना

अधीक्षक की ओर से भद्दे शब्दों से एक छात्रा को अपमानित करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार तालुका के उखली के ग्रामोद्धार शिक्षण संस्था द्वारा संचालित अनुदानित आश्रय स्कूल में अधिक्षक हिंगना निवासी अजय बालके (34) ने 12वी कक्षा की छात्रा को पास बुलाकर अश्लील शब्दों में गालीगलौच कर उसे अपमानित किया. घटना बुधवार रात 9:30 बजे के करीब हुई. घटना से गुस्साए उसी कक्षा के विद्यार्थियों ने अधिक्षक की पिटाई कर दी तथा अधीक्षक की मोटरसाईकल को आग के हवाले कर दिया.

Gold Rate
04 April 2025
Gold 24 KT 90,500/-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg - 93,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस प्रकरण में हिंगणा पुलिस ने आरोपी अजय वालके के खिलाफ भादंवि 354 (ए 2) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया हैं. वही अधिक्षक को पीटने तथा मोटरसाईकल जलाने के प्रकरण में दो नाबालिक छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आगे की जांच सहा. पो.नि. चाफले कर रहे है.

Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement