नागपुर: पारडी पुलिस थाना अंतर्गत चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए सोने व चांदी के आभूषण समेत करीब 1.2 लाख रुपयों के माल पर हाथ साफ कर लिया। इस घटना के समय पूरा परिवार वास्तु पूजन के कार्यक्रम के लिए रायपुर गया हुआ था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पारडी पुठिस स्टेशन अंतर्गत पूनापुर चौक के पास रहने वाले फरियादी राजेश विनायकराव हाडके (46) अपने घर को ताला लगाकर परिवार के साथ रायपुर वास्तु पूजन के कार्यक्रम में गए हुए थे।
उसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बेडरूम में रखी लोहे की अलमारी से सोने व चांदी के आभूषणों समेत नकदी 20 हजार सहित करीब 1.2 लाख रुपयों के माल पर हाथ साफ कर छिया। इस घटना की शिकायत फरियादी ने पुलिस से की है।