Advertisement
काटोल (नागपुर)। यहां से 7 किमी दुरी पर श्री सती अनुसया माता मंदिर के समीप के मोड़ पर वरूड की ओर जा रही इंडिका कार पोल को टकराकर पेड़ टकरा गई. इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 नवंबर की रात इंडिका कार क्र. एम.एच.27-एआर-4048 काटोल से वरूड जा रही थी. इस दौरान श्री सती अनुसया माता मंदिर के समीप के मोड़ पर कार सीमेंट पोल को टकराकर पेड़ को जा भिड़ी. इस घटना में शेंदुरना घाट निवासी कैलास सुरेश अकर्ते(27) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना का मामला काटोल पुलिस थाने में दर्ज नहीं हुआ है. ऐसी जानकारी है. आगे की जाँच पुलिस कर रही है.