कोराडी: आज ऊर्जा, उत्पादन शुल्क व पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की जनता दरबार में मौदा तहसील के ढोलमारा निवासी 10 कांग्रेसी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी मे शामिल हुए. भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव पोतदार के नेतृत्व में शामिल सभी कार्यकर्ताओं का दुपट्टा देकर उनका स्वागत किया गया.
उन्होंने पालक मंत्री बावनकुले द्वारा किए जा रहे सर्वांगीण हाई-टेक विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा मे शामिल होने का निश्चय किया है.
इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा के जिलाध्यक्ष महामंत्रीद्वय संजय टेकाडे, प्रेम झाडे, कामठी विधान सभा प्रभारी योगेश वाडीभस्मे, नरेश मोटघरे, कपिल गायधने, पूर्व न.प.पक्षनेता राम तोडवाल, भाजपा जिला सचिव राष्ट्रगण चंद्रशेखर, जिला सह प्रसिद्धि प्रमुख टेकचंद सनोडिया,महादुला सर्कल अध्यक्ष अजय वाणी, विकास धारपुरे , गुणवंत भोगे, राजेन्द्र बावनकुले, पुंडलीक धुडस, मिलिंद गाडेकर आदि उपस्थित थे.
भा.ज.पा.मे शामिल कार्यकर्ताओं में भाऊलाल भोंडे, ठाणीराम बिगड़े, राजेश चौधरी, भाऊलाल शेंदरे, हीरालाल मुले, शिवशंकर मुले, धनराज कोहरे, भोलेनाथ पटेल, हेमराजे सोनवाने, फागोलाल भोंडे आदि का समावेश है. उक्त सभी कार्यकर्ताओं ने विकास पुरुष मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव पोद्दार व योगेश वाडीभस्मे आदि का आभार माना.