Published On : Fri, Mar 1st, 2019

10वी बोर्ड की परीक्षा की हुई शुक्रवार से शुरुवात

Advertisement

नागपूर: राज्य शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित 10वी की बोर्ड की परीक्षा की शुरुवात शुक्रवार से शुरू हो चुकी है. सुबह 11 बजे से लेकर 2 बजे तक नागपुर शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. पहला पेपर पहले सब्जेक्ट का रहा. इस साल परीक्षा में नागपूर, भंडारा, चंद्रपुर, वर्धा, गडचिरोली, और गोंदिया जिले के कुल 1 लाख 64 हजार 878 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए है. परीक्षा दो सत्रों में होगी. पहला सत्र 11 बजे से लेकर 2 बजे तक और दूसरा सत्र 3 बजे से लेकर 6 बजे तक है. विद्यार्थियों को आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचने के लिए कहा गया था. लेकिन शहर में निर्माणकार्य के चलते और ट्रैफिक जाम की समस्या के कारण हजारों विद्यार्थी समय से पहले ही परीक्षा केन्द्रो पर दिखाई दिए. शहर के लगभग सभी परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थी समय से पहले ही मौजूद थे. नक़ल रोकने के लिए उड़नदस्ते भी आज तैयार रहे.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
22 April 2025
Gold 24 KT 99,400 /-
Gold 22 KT 92,400 /-
Silver / Kg 97,000 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above