Published On : Fri, Feb 27th, 2015

अमरावती : शिक्षिका के घर से 10 तोला सोना उड़ाया

Advertisement


निशांत कालोनी में 4 लाख की सेंध

27 Chori (
अमरावती।  पैराडाईज कालोनी की निकटवर्ती निशांत कालोनी में गुरुवार की रात चोरों ने एक शिक्षिका के घर को निशाना बनाकर यहां से 10 तोले सोने के आभूषण उड़ा लिये. रिहायशी क्षेत्र माने जाते इस परिसर में चोरों के दुसहास से क्षेत्रवासियों में दहशत व्याप्त है. पैराडाईज कालोनी के टावर लाइन के पास निशांत कालोनी में रहने वाली नाजीया तबस्सुम नवेद अनवर मनपा के अल्लामा मौलाना स्कूल (अलीम नगर) में शिक्षिका है. उनके पति नवेद ट्रान्सपोर्ट व्यवसायी है. तीन दिन पहले वह किसी परिक्षा के सिलसिले में हैदराबाद गई है. नवेद का तालाबपुरा में भी मकान है. गुरुवार की रात वह निशांत कालोनी के मकान को ताला लगाकर तालाबपुरा में सोने गया था.

3 घंटे तक नहीं पहुंची पुलिस
शुक्रवार की सुबह 8 बजे नवेद निशांत कालोनी के घर आया, तो उसे चैनल गेट का ताला टुटा दिखाई दिया, वहीं घर के दरवाजे के दोनों लॉक टुट पड़े हुए थे. बेडरुम की अलमारी खुली हुई, तथा मकान में चारो ओर कपड़े व  सामना बिखरा पड़ा था. सोने के गहने व कैश नदारद दिखाई दी. चोरी का पता चलते ही उसने गाडगे नगर थाने में जाकर शिकायत दी. रिपोर्ट देने के बाद भी 3 घंटे तक गाडगे नगर पुलिस का कोई अधिकारी, कर्मचारी वहां नहीं पहुंचा था. थाने में फोन करने के बावजूद भी कोई रिसफॉन्स नहीं दिया गया. आखिरकार 3 घंटे लेट पहुंची, पुलिस ने पंचनामा कर मामला दर्ज किया. चोरी गए गहनों में 3 सोने के हार, सोने का मंगलसूत्र, सोने की चैन, 4 अंगुठी, 2 कान के रिंग व 3 हजार कैश समेत 4 लाख का माल है. पुलिस रिकार्डधारी आरोपियों की तलाश कर रही है.

Gold Rate
Thursday 13 March 2025
Gold 24 KT 87,100 /-
Gold 22 KT 81,000 /-
Silver / Kg 99,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement