नागपुर सर्किल में साढ़े छह लाख ग्राहकों ने किया 133 करोड़ रूपए का भुगतान
नागपुर: राज्य में महावितरण के घरेलू, औद्योगिक एवं व्यवसायिक श्रेणी के एक करोड़ 11 लाख 53 हजार 703 निम्न दाब उपभोक्ताओं ने महावितरण द्वारा उपलब्ध कराई जा रही ऑनलाइन भुगतान सुविधा का उपयोग करते हुए नवंबर महीने में ऑनलाइन भुगतान विकल्प स्वीकार किया है। इन उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिलों के भुगतान के लिए कुल 2230 करोड़ 6 लाख रुपए की राशि का भुगतान किया गया है। प्रत्येक ग्राहक को ऑनलाइन भुगतान पर 0.25 प्रतिशत की छूट मिलती है, इसलिए ग्राहकों का बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान करने का रुझान बढ़ रहा है।
नागपुर सर्कल में 6 लाख 69 हजार 717 ग्राहकों ने 133 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान में कोंकण क्षेत्रीय संभाग के ग्राहक सबसे आगे हैं और कुल 49 लाख 21 हजार 693 ग्राहकों ने 1001 करोड़ 12 लाख रुपए का भुगतान किया है। इसके तहत पुणे क्षेत्रीय कार्यालय के 33 लाख 75 हजार 471 ग्राहकों ने 751 करोड़ 85 लाख और नागपुर क्षेत्रीय कार्यालय के 19 लाख 33 हजार 256 ग्राहकों ने 299 करोड़ 15 लाख रुपए का भुगतान किया है। इसके साथ ही औरंगाबाद क्षेत्रीय कार्यालय के 9 लाख 23 हजार 283 ग्राहकों ने 177 करोड़ 96 लाख रुपए का ऑनलाइन भुगतान किया है। बिजली उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान कंप्यूटर या मोबाइल ऍप की मदद से कर सकते हैं।
इससे ग्राहकों के समय और मेहनत की बचत होती है। ग्राहक महावितरण के मोबाइल ऍप या वेबसाइट पर मौजूदा या बकाया भुगतान देख सकते हैं। साथ ही डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिए बिजली बिल भरने की भी सुविधा है। ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान की एक कम्प्यूटरीकृत रसीद भी ग्राहक को मिलती है। साथ ही महावितरण का मोबाइल एप्लिकेशन मराठी और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध है और यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध है। बिजली उपभोक्ता कभी भी और कहीं भी अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकता है। महावितरण ने अपील की है कि अधिक से अधिक ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठाएं।