Advertisement
नागपुर: राज्य शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित 12वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू हो रही है. पहला पेपर इंग्लिश का है. पेपर 11 बजे से लेकर 2 बजे तक चलेगा. विद्यार्थियों के लिए इंग्लिश का पेपर काफी कठिन माना जाता है. नक़ल रोकने के लिए 6 उड़नदस्ते भी तैयार रहेंगे.
शहर में सड़क निर्माण और ट्रैफिक की समस्या होने के कारण विद्यार्थियों को परीक्षा में समय से पहले ही पहुंचने की भी चिंता रहनेवाली है. हालांकि इस बारे में बोर्ड का कहना है कि वे किसी भी विद्यार्थी को लेट होने पर परीक्षा में बैठने नहीं देंगे.
बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही परीक्षा में बैठने की अनुमति विद्यार्थी को मिल सकेगी. राज्य भर में लाखों विद्यार्थी यह परीक्षा देंगे.