Published On : Sat, Sep 27th, 2014

तुमसर : अंतिम 13 उम्मीदवारों ने जमा कराया पर्चा

Advertisement


विधानसभा चुनाव की जंग प्रारंभ, पर्चा भरना हुआ खत्म

Tumsar Nomination
तुमसर (भंडारा)। 
तुमसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन आज कुल 13 उम्मीदवारों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किए. अनेक राजनीतिक दलों के शक्ति-प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर पर्चा भरा. एक निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. राहुल कनोजे को पुलिस द्वारा रोककर रखने के कारण वे पर्चा नहीं जमा करा सके. तुमसर से कुल 19 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं.

कांग्रेस के प्रमोद नारायण तितिरमारे ने शक्ति-प्रदर्शन करते हुए अपना पर्चा जमा कराया. वर्तमान विधायक अनिल बावनकर ने निर्दलीय के रूप में पर्चा भरा. चरण वाघमारे भाजपा उम्मीदवार थे और वे ढोल-ताशों के साथ पर्चा भरने पहुंचे थे. तीन दफा भाजपा के नाम का विधायक के रूप में झंडा फहराने वाले मधुकर कुकड़े राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में चले गए और वहीं से नामांकन पत्र दाखिल किया.
Tumsar Nomination
सत्यवादी संगठन के गणेश गंगाराम धांडे ने निर्दलीय के रूप में पर्चा जमा कराया. शिवसेना की ओर से राजेंद्र पटले ने पर्चा भरा. श्याम धुर्वे, सुभाष ईसराम धुर्वे (गोंडवाना पार्टी), शरयू बाबूराव दहाट (बहुजन मुक्ति मोर्चा), रामराव तुलसीराम कारेमोरे, मनसे से विजय रामकृष्ण सहारे और वासुदेव बांते ने भी आज ही पर्चा दाखिल किया.
Tumsar Nomination

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
19 April 2025
Gold 24 KT 95,800 /-
Gold 22 KT 89,100 /-
Silver / Kg - 96,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above