Advertisement
अहेरी (गड़चिरोली)। अहेरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन आज कुल 14 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे. भाजपा की ओर से राजे अंबरीशराव महाराजा ने पर्चा भरा, जबकि कांग्रेस से मुक्तेश्वर गावडे और बसपा से प्रभुदास आत्राम और रघुनाथ तलांडे ने पर्चा भरा. दिनेश ईश्वरराव मडावी ने मनसे उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया.
आज सबसे पहले दीपकदादा आत्राम ने शक्ति-प्रदर्शन करते हुए अपना पर्चा दाखिल किया. इस अवसर पर शंकरराव बेझलवार कॉलेज में एक सभा का आयोजन भी किया गया था. राजे अंबरीश महाराज ने भी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जाकर नामांकन पत्र दाखिल किया. ढोल-ताशों के साथ रजवाड़े से निकली रैली उपविभागीय कार्यालय पहुंची.