नागपुर: शुक्रवार को शहर में जमकर मिट्टी की मूर्तियों के नाम से पीओपी की मूर्तियों की बिक्री हुई. हालांकि नागपुर महानगर पालिका द्वारा सभी मूर्ति विक्रेताओं को निर्देश दिए गए थे कि वे पीओपी की मूर्तियों को बेचते समय उस पर लाल रंग का निशान लगाएं, लेकिन अधिकतर मूर्ति विक्रेताओं ने इस आदेश का कोई भी पालन नहीं किया. जिसके कारण सभी जोनों में जमकर पीओपी की मुर्तियां बेची गईं. धरमपेठ जोन की ओर से अपने परिसर में पीओपी मुर्तियां बिना लाल रंग के निशान केंअपेक्षित थीं, लेकिन उनकी ओर से कोई भी कार्रवाई की आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है. जिसके कारण इस वर्ष भी पीओपी से तालाबों का और पर्यावरण सरंक्षण का संदेश शो पीस बनकर ही रह गया.
Published On :
Sun, Aug 27th, 2017
By Nagpur Today