Published On : Fri, Dec 9th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

1681 दिव्यांगों को मिला प्रमाणपत्र

Advertisement

नागपुर: नागपुर महानगरपालिका, सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, जिला परिषद नागपुर और जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, नागपुर के सहयोग से ‘राष्ट्रीय विकलांग दिवस’ सप्ताह के अवसर पर राष्ट्रीय विकलांग दिवस सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मनपा आयुक्‍त राधाकृष्णन बी., जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर और सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के संस्थापक डॉ. राज गजभिये के नेतृत्व में नगरीय क्षेत्रों में विकलांग व्यक्तियों को विकलांगता प्रमाणपत्र एवं यूडीआईडी कार्ड (आधार कार्ड) उपलब्ध कराने हेतु 1 से 6 दिसंबर तक वि शेष विकलांगता जांच एवं निदान अभियान कार्यक्रम चलाया गया। राष्ट्रीय विकलांग दिवस सप्ताह के दौरान शासकीय चिकित्सा अस्पताल एवं महाविद्यालय परिसर में पांच दिनों के दौरान विभिन्न श्रेणियों के कुल 1,681 दिव्‍यांगों को विकलांगता प्रमाणपत्र का लाभ दिया गया।

Gold Rate
Monday 31March 2025
Gold 24 KT 90,500 /-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg 101,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पहली बार शिविर के माध्यम से 103 व्यक्तियों को सिकल सेल, थैलेसीमिया, हीमोफिलिया से पीड़ित व्यक्तियों को बिना किसी बाधा के लाभ दिया गया। पात्र दिव्‍यांग लाभार्थियों को शीघ्र ही घर बैठे एवं जिला नि:शक्तता पुनर्वास केंद्र, नागपुर में नि:शक्तता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। शिविर के सफल आयोजन एवं उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए समाज कल्याण उपायुक्त डॉ. सिद्धार्थ गायकवाड, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. कमलकिशोर फुटाने, अतिरिक्त वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. शरद कुचेवार, मनपा उपायुक्त प्रकाश वराडे, समाज विकास अधिकारी डॉ. रंजना लाडे, जिला परिषद के जिला समाज कल्याण अधिकारी किशोर भोयर, मनपा के शिक्षणाधिकारी राजेंद्र पुसेकर, वैद्यकिय प्रमाणपत्र मंडल के सभी विशेषज्ञ डॉक्टर्स, विभाग प्रमुख, इसी तरह जिला दिव्यांग पुनर्वसन केंद्र के प्रकल्प समन्वयक अभिजीत राऊत एवं उनके सहकारियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Advertisement
Advertisement