नागपुर : इस बार विधानसभा का नजारा कुछ बदला – बदला सा नज़र आया। विधिमंडल परिसर की सुरक्षा की दृष्टि से अब आम और खास के वाहनों पर परिसर के अंदर जाने पर रोक लगायी गयी है। शीतसत्र का आज पहला दिन था लेकिन पहले के मुकाबले विधिमंडल परिसर के भीतर की चहल पहल काफी कम थी। नियम का पालन करते हुए विधान परिषद के सभापति, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और अधिकारी सब गेट के सामने अपने वाहनों से उतर कर परिसर के अंदर पैदल ही पहुँचे। जनप्रतिनिधियो के स्वागत के लिए इस बार रेड कार्पेट बिछाया गया था। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के साथ गेट से विधानसभा तक पैदल ही पहुँचे।
गौरतलब हो की आईबी के अलर्ट के बाद विधिमंडल की सुरक्षा के मद्देनजर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है। इस फैसले का असर ये है की पहले की अपेक्षा में भीड़ काफी कम है। इस फैसले से सबसे ज्यादा राहत सुरक्षा में लगे अधिकारी और जवानों को मिली है।