Advertisement
नागपूर– कोरोना लॉकडाउन के बीच अयोध्यानगर स्थित युवा समाजसेवक गौरव काटकर ने स्थानीय गरीब जरूरतमंद परिवारों को जीवनावश्यक वस्तुओ की किट का वितरण किया.
इस किट में 5 किलों चावल, आटा, 1 किलों दाल, तेल के साथ ही नमक, हल्दी, बिस्किट जैसी वस्तुओ का समावेश है.लॉकडाउन शुरू होने के बाद 200 से अधिक जरूरतमंद लोगों को किट का वितरण किया गया है.
गौरव काटकर को निक्कू गायकवाड़,बजरंग दल के विशाल पुंज, प्रणीत पोचमपल्लीवार, हितेश डफ, विनीत मांगलेकर के साथ ही परिसर के नागरिकों का भी सहयोग मिला. लॉकडाउन समाप्त होने तक जरूरतमंद लोगों की मदद करने की बात गौरव काटकर ने बताई है.