बूलेरो समेत चोरी का माल जब्त
अमरावती। नांदगांव पेठ एमआइडीसी स्थित ईट बनाने वाली मायक्रो फैक्टरी में सेंध लगाने वाले चोर गिरोह का शहर अपराध शाखा ने पर्दाफाश कर 2 सदस्यों को हिरासत में लिया है, पुलिस ने ना केवल चोरी गया माल जब्त किया, बल्कि अन्य चोरियों के भी सुराग लगाने के प्रयास चल रहे है. पकड़े आरोपी भोला (24) तथा शेख मोहसीन (19) है. दोनों माहुली जहागीर निवासी है.
सूचना पर कार्रवाई
मायक्रो फैक्टरी में सिमेंट की ईट निर्मिती का काम चलता है. रविवार की रात चोरों ने फैक्टरी में सेंध लगाकर 150 सिमेंट बैग, ईट बनाने के सांचे, वेल्डीग मशीन, पानी की मोटर समेत अन्य सामान चुरा लिया. जिसकी कीमत डेढ लाख आकी है. इस बारे में नांदगांव पेठ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मिली सूचना पर अपराध शाखा के एपीआय गोपाल उपाध्याय ने माहुली जहागीर परिसर में छानबीन की. इस छानबीन के दौरान भोला नामक शख्स उन्हें मिला, पहले तो उसने चोरी से इंकार किया, लेकिन बाद में चोरी की कबूली दी. उसके निशानदेही पर मोहसीन को हिरासत में लिया. उनसे बुलेरो व वेडिंग मशीन जब्त की है. इन आरोपियों से और भी चोरियों के मामले सामने आने की संभावना है.
Representational Pic