दोनों मृतक यवतमाल न.प. के कर्मी
यवतमाल। यवतमाल से पांढरकवड़ा कार्यालयीन काम से जा रहें यवतमाल न.प. के 2 कर्मियों की दुपहिया को रापनि की बस ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों में सेवा नगर निवासी विशाल चव्हाण (32) और नितेश गोंधले शामिल है. यह दोनों न.प. के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है. जिसमें विशाल स्थाई कर्मी था तो नितेश ठेकेदारी पर कार्यरत था. दोनों भी पांढरकवड़ा न.प. में जा रहें थे. रामपूर से मोहदा के पास दोपहर 2.30 बजे बस ने इन दोनों को रौंद दिया. घटना के आधा घण्टे बाद भी 108 की एम्बूलंस नहीं पहुंच पाई. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद यह खबर यवतमाल के सेवानगर और नगर परिषद में पहुंची तो शोकव्याप्त माहौल था.
File Pic