ब्रम्हपुरी (चंद्रपुर)। चंद्रपुर जिले में सिंदेवाही तहसील के नवेगांव (लोनखेरी) निवासी दो नाबालिग छात्राओं के लापता होने की जानकारी उजागर हुई है. नवेगांव निवासी भाग्यश्री बुधाजी सडमाके व खुशाली पुंडलिक सडमाके है.
ब्रम्हपुरी के पूर्व नगरसेवक व आदिवासी नेता जगदीश आमले तथा छात्राओं के मामा विलास गेडाम एवं मोरेश्वर उईके ने स्थानीय विश्रामगृह में आयोजित पत्रकार परिषद में बताया कि 28 अक्तूबर से यह बच्चियां घर नहीं लौटी है. किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें बहला-फुसलाकर ले जाने की आशंका है. उन्होंने अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश करने की मांग की. भाग्यश्री 11 वीं तथा खुशाली 9 वीं की छात्रा है. दोनों चचेरी बहनें हैं. उनके लापता होने की शिकायत थाने में की गई है. साथ ही आवश्यक सभी जानकारी, मोबाइल कॉल डिटेल्स, फोन नंबर भी दे दिए गए हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है. उसकी जांच भी बेहद धीमी गति से चलने का आरोप इन लोगों ने लगाया. इन छात्राओं का जल्द पता न लगाने पर आदिवासी समाज की ओर से जनआंदोलन की चेतावनी उन्होंने दी.