Advertisement
नागपुर– होली मे यात्रियों की यात्रा सुविधा एवं प्रतिक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा गाडी नंबर 01416 / 02047 नागपुर –पुणे – नागपुर के दरम्यान व्हाया दौंड होकर 2 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
इसमें कुल 23 कोच जिसमें 3 तृतीय वातानुकूलिन, 1 द्वितीय वातानुकूलिन, 14 शयनयान 3 साधारण द्वितीय एवं 2 एसएलआर होगी. इसी के साथ गाडी नंबर 02032 / 02031 नागपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस – नागपुर के दरम्यान 2 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.