Published On : Thu, Feb 27th, 2020

होली के मद्देनजर नागपुर से पुणे और लोकमान्य तिलक के लिए 2 विशेष ट्रेन सेवाएं

Advertisement

नागपुर– होली मे यात्रियों की यात्रा सुविधा एवं प्रतिक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा गाडी नंबर 01416 / 02047 नागपुर –पुणे – नागपुर के दरम्‍यान व्हाया दौंड होकर 2 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

इसमें कुल 23 कोच जिसमें 3 तृतीय वातानुकूलिन, 1 द्वितीय वातानुकूलिन, 14 शयनयान 3 साधारण द्वितीय एवं 2 एसएलआर होगी. इसी के साथ गाडी नंबर 02032 / 02031 नागपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस – नागपुर के दरम्‍यान 2 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

Gold Rate
21 April 2025
Gold 24 KT 96700 /-
Gold 22 KT 89,900 /-
Silver / Kg - 96,800 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement