Published On : Sat, Jan 17th, 2015

कन्हान : 5 महीनों से लावारिस अवस्था में खड़े है दो ट्रक

Advertisement


दुर्घटना होने की संभावना

Trucks (2)
कन्हान (नागपुर)।
कन्हान नगर परिषद क्षेत्र के आंबेडकर चौक से पिपरी रोड पर दो ट्रक (टैंकर) गत 5 महीनों में लावारिस अवस्था में रोड पर खड़े है. जिससे दुर्घटना होने का भय रहता है. आये दिन इन दोनों वाहनों से कोई न कोई टकराता रहता है. जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

गौरतलब है कि गत सप्ताह पहले एक कार टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हुयी थी. तथा उसी जगह एक प्रायमरी स्कुल होने से बच्चों को काफी संभलकर चलना पड़ता है. लेकिन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. स्कुल के शिक्षकों को उस जगह खड़े रहकर प्रारंभ और स्कुल छुटने पर बच्चों को रोड क्रास करवाया जाना पड़ता है. स्कूल के शिक्षक और रहवासियों ने कन्हान थाने में शिकायत दर्ज की है. इसके बाउजूद पुलिस की ओर कोई कार्रवाई न होना चिंता का विषय है बना हुआ है.
Trucks (1)

Gold Rate
23 April 2025
Gold 24 KT 96,500 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver / Kg 96,800 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement