Published On : Sun, Apr 18th, 2021

दिघोरी में हुआ 20 बेड कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन

Advertisement

नागपुर: वार्ड 28 के अंतर्गत नरसाला रोड, दिघोरी में रामलीला लॉन में कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन हुआ. इस सेंटर का उदघाटन मनपा के स्थायी समिति के पूर्व सभापति विजय (पिंटू) झलके के हाथों किया गया.

इस दौरान कोविड केयर सेंटर के प्रमुख व महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. मनीष पाटिल, रामलीला लॉन के संचालक पंकज चकोले, दीपक चकोले, अनंता बावीस्कर, सचिन नंदरधने के साथ साथ डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे. यह कोविड केयर सेंटर की क्षमता 20 बेड है. यह सेंटर दरअसल हलके लक्षण वाले मरीजों के लिए है.

Gold Rate
16April 2025
Gold 24 KT 95,000/-
Gold 22 KT 88,400/-
Silver / Kg - 96,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जिन मरीज़ों का सीटी स्कोर 10 से कम है और जिनका ऑक्सिजन लेवल 94 से अधिक है केवल उन्हीं कोविड मरीज़ों को प्रवेश दिया जाएगा. शहर में कोरोना महामारी की बिगड़ती परिस्थिति के मद्देनज़र और नागरिकों की सुविधा के लिए डॉ मनीष पाटिल ने पूर्व स्थायी समिति के सभापति पिंटू झलके के सहयोग से इस कोविड सेंटर की शुरुआत की.

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र नगरसेवक पिंटू झलके ने नागरिकों से आवाहन किया है कि सर्दी, खासी, बुखार आदि संबंधित लक्षण दिखते ही वे डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें.

Advertisement
Advertisement