Advertisement
चिमुर.
निवेदिता महिला क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी नवरगांव की चिमुर शाखा की वर्षगांठ के मौके पर 20 अप्रैल की शाम 6.30 बजे चिमुर के श्री बालाजी मंदिर के प्रांगण में प्रसिद्ध वऱ्हाडी कवि डॉ. मिर्जा रफ़ी अहमद बेग “मिर्जा एक्सप्रेस” के हास्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
राज्य में अपने हास्य -विनोद के कार्यक्रम के लिए मशहूर मिर्जा रफ़ी अहमद बेग अपने कार्यक्रम में लोगों को लोटपोट कर देते हैं. सोसाइटी के संचालक मंडल, प्रशासकीय समिति, कर्मचारी वर्ग ने लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है.