धर्म जागरण समन्वय, गणेशपेठ नगर, शिव मंदिर बजेरीया, एवं आर्य समाज मंदिर हंसापुरी इनके संयुक्त तत्वाधान में महाशिवरात्री के पावन प्रसंगपर २१ कुंडिय पर्यावरण शुध्दी जनकल्याण रोग निवारण हेतु महायज्ञ का आयोजन शिव मंदिर बजेरिया प्रांगण में प्रात: ८ बजे प्रारंभ हुआ. जिसमें मुख्य यजमान के रूप में नागपूर शहर के महापौर श्री. दयाशंकर तिवारी, इसी प्रभाग के सफाई कर्मचारी श्री. मुकेश, एक धर्मांतरीत युगल एवं क्षेत्र के प्रतिष्ठीत उद्योगपती श्री. सुदेश गुप्ता शामिल हुए. बजेरिया, भोईपूरा एवं गंजीपेठ परिसर के १०५ युगलों ने इस यज्ञ में सहभाग लिया. मुख्यत: गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र की आहुती डाली गई. इसी के साथ कढव कृषि, अग्नि कृषि एवं अगस्त्य कृषि नें अथर्ववेद में जो महामारी के निवारण हेतु जो संरचना कि है उन कृषि नाशक मंत्रो का उच्चारण करके यज्ञ में आरती दी गई.
पुरे धार्मिक वातावरण के साथ में यज्ञ का संपादन किया गया. सुबह ८ बजे प्रारंभ किया गया यह यज्ञ दोपहर ११ बजेतक सतत चलता रहा.
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंवसेवक संघ, नागपूर महानगर के सह संघचालक श्रीधरराव घाडगे ने कार्यक्रम के केंद्रिय कुंडपर उपस्थित मुख्य यजमानों की रचना देखकर उसकी सराहना की एवं कहा कि समाज में इसी प्रकार के सामाजिक समरसता की आवश्यकता है. जिसमें ऊंच-निच, छोटा – बडा सभी प्रकार का भेद भुलाकर समाज को एजकुट होकर रहने एवं कार्य करने की आवश्यकता है.
इस यज्ञ में शहर क्षेत्र के १०५ युगलो को पूर्णाकृती के पश्चात आरती एवं प्रसाद का वितरण किया गया इस आयोजन कि सफलता के लिए धर्मजागरण नगर कार्यकारिणी, श्रीराम शाखा, शिव मंदिर कमेटी एवं आर्य समाज के कार्यकर्ताओ एवं अधिकारीयों के सहयोग से आयोजन पूर्ण हुआ.
कार्यक्रम में इतवारी भाग के मा.संघचालक श्री संजय शिरपुरकर, मध्य नागपूर विधायक विकास कुंभारे, माननीय पार्षद गण एवं समाज के प्रतिष्ठीत जनों ने उपस्थित होकर आयोजन की शोभा बढाई.