Published On : Mon, Sep 29th, 2014

मेहकर : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 22 नामांकन अवैध घोषित

Advertisement


मेहकर (बुलढाणा)। 
विधानसभा चुनाव के लिए मेहकर निर्वाचन क्षेत्र से 44 उम्मीदवारों ने 61 नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिसमें से विभिन्न दलों के 22 उम्मीदवारों के
नामांकन पत्र अवैध घोषित किए गए. इनमें शिवसेना, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, रिपाई, वी.एम.पी तथा निर्दलीय शामिल हैं.

अवैध उम्मीदवारों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विट्ठलराव ढोकरके, प्रभाकर सपकाल, रमेश थोरात, मंदाकिनी कंकाड़ शामिल हैं. वहीं शिवसेना की ओर से दिगांबर डोंगरे, सतीश ताजणे का नामांकन अविध घोषित किया गया. भारतीय जनता पार्टी की ओर से मधुकर गवई, लक्ष्मण गवई, लखन मानवटकर, समाधान साठे, विष्णु गोंदंडे, डॉ. वसंत बोरकर, मंदा जाधव का नामांकन अवैध घोषित किया गया. कांग्रेस की ओर से गजानन लांडगे, अनिता लक्ष्वारे, गजेंद्र माने, रिपाई की ओर से मुरलीधर गवई, नरहरी गवई, बहुजन समाज पार्टी के सुनील कलसकर, वी.एस.पी सम्राट अशोक पार्टी के एकनाथ भालेराव, मनसे की ओर से गंगासागर परावर्ते व निर्दलीय छाया दामोड का नामांकन अवैध घोषित
किया गया है.
Model-Code-of-Conduct-for-2014-Election

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
08 April 2025
Gold 24 KT 88,100/-
Gold 22 KT 81,900/-
Silver / Kg - 90,600/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above