नागपुर: त्यौहारी सीजन के तहत अवैध टिकट दलालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया। इसके तहत एक महीने में नागपुर और अजनी के 11 एजेंटों समेत पूरे मंडल में कुछ 24 अवैध टिकट दलालों को गिरफ्तार किया।
उनके पास से 35 लाइव समेत कुछ 352 टिकटें जब्त की गई जिनकी कुछ कीमत 5,65,022 रुपये आंकी गई।
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांडेय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरपीएफ ने नागपुर आरपीएफ पोस्ट के तहत 6, अजनी में 5, वर्धा में 1, चंद्रपुर में 5, बैतुल में 3, आमला में 1, बल्लारशाह में 2 और छिंदवाड़ा में 1 एजेंट को पकड़ा गया। इनमें 16 एजेंटों की आईडी जब्त कर ली गई है।