नागपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेल नागपुर मंडल की मंडल रेल प्रबंधक शोभना बंडोपाध्याय के मार्गदर्शन में जारी टिकट जांच अभियान के तहत बेटिकट यात्रियों से 15 दिनों में 27,56,920 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
इनमें बेटिकट यात्रियों के अलावा अनियमित यात्रा और बिना बुकिंग के लगेज ले जाने वाले यात्री भी शामिल है. अभियान में 328 मामले दर्ज किये गए. इसी के साथ स्टेशन परिसर और ट्रेनों में गंदगी फैलाने वाले 340 यात्रियों से दंड स्वरूप 33,650 रुपये का जुर्माना वसूला गया. दिवाली के अवसर पर यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही साथ बेटिकट यात्रियों के बढ़ने की संभावना भी बढ़ गई है.