Published On : Thu, May 4th, 2023
nagpurhindinews | By Nagpur Today Nagpur News

जिले में कोरोना के 27 नए मामले,103 स्वस्थ

Advertisement

नागपुर: नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 27 कोरोना मरीज मिले हैं। हाल ही में हुए अचानक आंकड़ों में आई इस बढ़ोतरी ने स्थिति को लेकर अधिकारियों में चिंता बढ़ा दी है। नागपुर में कुल 890, शहरी क्षेत्रों में 467 और ग्रामीण क्षेत्रों में 393 मरीजों का परीक्षण किया गया।

इनमें से कुल 27 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। नागपुर जिला काफी समय से कोरोना मुक्त हो चुका था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से चिंता बढ़ गई है क्योंकि हाल ही में पुणे जिले में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है।

Advertisement

इन नए मरीजों के मिलने से शहर में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 407144 हो गई है, जिनमें से 1,72,900 ग्रामीण क्षेत्रों से और 10,067 जिले के बाहर के हैं। कुल मिलाकर यह संख्या 5,90,111 हो गई है। बुधवार को शहर के 9 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। ग्रामीण अंचल एवं जिले के बाहर के मरीज़ों का आंकड़ा क्रमशः 17 और 1 रहा।

बुधवार को शहर में कोरोना वायरस के 252 सक्रिय मरीज थे जिनमें शहर के 83 जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के 164 और जिले के बाहर के 5 मरीज शामिल हैं। इनमें 6 मरीज गंभीर श्रेणी में हैं, जिनका विविध अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जबकि अन्य मरीज होम आइसोलेशन में हैं। हालांकि, भर्ती मरीजों की संख्या फ़िलहाल कम है। प्रशासन का दावा है कि उनमें से कई में हल्के लक्षण हैं।