Advertisement
नागपुर टुडे – गिट्टीखदान थाना अंतर्गत जाफर नगर में एक नवजात बालक को किदवई स्कूल के पास सड़क किनारे एक ऑटो में छोड़कर अज्ञात आरोपी गायब हो गया ,इस बालक के जन्मदाता के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है|
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम करीब 7:00 बजे गिट्टी खदान पुलिस को सूचना मिली कि जाफर नगर किदवई स्कूल के पास सड़क पर खड़े ऑटो क्रमांक Mh 31 Ed 0334 में नवजात बालक को कोई छोड़ गया है थाने के हवलदार भोजराज सहयोगी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने नवजात बच्चे को अस्पताल भेज दिया गया है | पुलिस इस मामले में बालक के जन्मदाता की तलाश शुरू कर दी है !