Advertisement
अमरावती। सरकारी कार्यालय में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर एक महिला से 3 लाख रुपए ठग लिए जाने का मामला फ्रेजरपुरा थाना अतर्गत सामने आया है. वडरपुरा निवासी प्रमिला भाऊराव मानवतकर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी राहुल राजु नांवदे (किशोर नगर) के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है. वर्ष 2011 दिसंबर को प्रमिला की बेटी अनिता को सरकारी कार्यालय में नौकरी में लगने का झांसा देकर राहुल ने 3 लाख रुपए लिये थे. इस रकम के लेन-देन की चिट्टी भी लिखकर दी थी, लेकिन नौकरी नहीं लगाई. नौकरी ना मिलने से पैसे मांगने पर केवल 50 हजार रुपए दिये, अन्य ढाई लाख की रकम के लिए बार-बार उन्हें चक्कर कटवा रहा है. अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी का ऐहसास होने पर पुलिस को रिपोर्ट दी.
Representational Pic