बुलढाणा। महाराष्ट्र महिला फुटबॉल टीम के लिए प्रबोधन विद्यालय के 3 खिलाडिय़ों का चयन किया गया. हाल ही में वर्धा में सम्पन्न हुए राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल स्पर्धा में अंडर 19 वर्ग में प्रबोधन विद्यालय की वैष्णवी सुसर, अंडर 14 वर्ग में अवंतिका महानकर व साक्षी बनसोड़ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. उक्त स्पर्धा उन्हें परखने के लिए आयोजित की गई. राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल स्पर्धा के लिए महाराष्ट्र की टीम में वैष्णवी सुसर व अवंतिका महानकर को चुना गया है. वहीं साक्षी बनसोड को अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में चयन किया गया. वैष्णवी-अवंतिका फुटबॉल स्पर्धा में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेंगी. उनके चयन के लिए शिक्षा प्रसारक मण्डल के अध्यक्ष नानासाहेब जामदार, विश्वंभर वाघमारे, ज़िला क्रीड़ा अधिकारी गणेश जाधव, हरिहर मिश्रा, धीरज मिश्रा, मुख्याध्यापक प्रफुल्ल मोहरील, प्रह्लाद वडाळे, क्रीड़ा शिक्षक रवीन्द्र गणेशे, डी.बी. निकम, एन.आर. वानखेड़े, प्रमोद देशमुख, चंद्रकांत जोशी के साथ प्रबोधन स्कूल के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने उनका अभिनंदन किया.
Published On :
Thu, Nov 20th, 2014
By Nagpur Today
बुलढाणा : राष्ट्रीय फुटबॉल स्पर्धा के लिए 3 खिलाडिय़ों का चयन
Advertisement