नागपुर: नाग नदी के साथ पोहारा और पीली नदी सफ़ाई अभियान १७ अप्रैल से शुरू किया गया है।
नागपुर सुधार प्रन्यास ने पीली नदी सफ़ाई का बीड़ा उठाया है। अभियान के पहले ही चरण में पांच दिनों में ३०० टन गाद निकाले जाने की जानकारी नासुप्र द्वारा दी जा रही है।
पीली नदी शहर के बड़े भूभाग से होकर गुज़रती है। इसमें गोरेवाड़ा, मानकापुर, नारा,नारी,वांजरा,वांजरी, वनदेवी नगर,कलमना और पावनगांव के इलाक़ों का समावेश है। इसकी सफ़ाई के लिए पोकलैंड मशीन, एस्केवेटर्स, २ टिप्पणी मशीन की मदद से गाद निकाली जा रही है। साथ ही २० कर्मचारियों का दल इस काम के लिए लगाया गया है। अगला चरण मानकापुर घाट से लेकर एक किलोमीटर तक नारा घाट तक लिया गया है।