Advertisement
लाखनी (भंडारा):
शिकायतकर्ता के प्लॉट का फेरफार करने के नाम पर रिश्वत लेते परिषक भूमापक को एन्टी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हात पकड़ा।
प्राप्त जानकारी अनुसार, शिकायतकर्ता के पिता ने सन 1979 में प्लॉट खरीदकर रजिस्ट्री करवाई थी। शिकायतकर्ता के पिता का 2010 को देहांत हो गया. पिता ने प्लॉट का फेरफार नही किया। इस लिये शिकायतकर्ता ने उपअधीक्षक, भूमि अभिलेख कार्यालय लाखनी में अधिकार अभिलेख में अपना नाम दर्ज करने के लिये सबंधित दस्तावेजों समेत अर्जी दी। उक्त कार्यालय के सबंधित अधिकारी राधेश्याम क्षीरसागर (32),परिषक भूमापक ने इस काम के लिए 3,000 रुपयो की मांग की. जिससे शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एन्टी करप्शन ब्यूरो भंडारा में की.
एसीबी ने कल 09 जून को जाल बिछाकर उक्त कार्यवाही की और राधेश्याम को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना लाखनी में कलम 7,13,(1) (ड) सहकलम 13 (2) 1988 रिश्वत प्रतिबंधक कानून अंतर्गत मामला दर्ज किया. उक्त कार्यवाही में राजीव जैन,पुलिस उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एसीबी,नागपुर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक पर्वते, जीवन भटकुले, गौतम राऊत, सचिन हलमारे ने सफल काम किया.