नागपुर: नामांकन वापसी के आखरी दिन 32 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लेने के बाद अब जिले की 12 सीटों के लिए 146 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे है। सबसे ज्यादा 20 उम्मीदवार दक्षिण-पश्चिम से चुनाव लड़ रहे है। यहां सभी का मुकाबला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से है। इस क्षेत्र से एक भी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया है।
जिले (शहर व ग्रामीण) की 12 सीटों के लिए 205 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे थे, जिसमें से स्कृटनी के दौरान 27 नामांकन खारिज हो गए थे। इसतरह 178 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। नामांकन वापसी के दिन सोमवार को 32 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस लेने के बाद अब 146 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जिले में मुख्य मुकाबला भाजपा-कांग्रेस के बीच ही दिखाई दे रहा है। काटोल व हिंगणा में भाजपा-राकांपा के बीच मुकाबला दिखाई दे रहा है।
क्षेत्र नाम वापस उम्मीदवार
काटोल 01 10
सावनेर 03 08
हिंगणा 01 12
उमरेड 04 11
द-पश्चिम 00 20
दक्षिण 03 17
पूर्व 04 08
मध्य 04 13
पश्चिम 03 12
उत्तर 03 14
कामठी 03 12
रामटेक 03 09
———————-
कुल 32 146