Published On : Wed, Feb 3rd, 2021

३३,३५२ नागरिको ने महानगरपालिका “अभय योजना’ का लिया ‘अभय’

Advertisement

अब नियमित रूप से पानी बिल का भुगतान करेंगे किया आश्वस्त

नागपुर– कई सालों से बकाया न देने की वजह से कई पानी के ग्राहकों (बकायादारो) के विलंब शुल्क की राशी मुद्दल से भी ज्यादा हो गई थी |

Today’s Rate
Saturday 02 Nov. 2024
Gold 24 KT 78,900 /-
Gold 22 KT 73,400 /-
Silver / Kg 95,000 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

ऐसे बकायदारों को फिर से एक सुनहरा मौका देने के उद्देश्य से नागपुर महानगर पालिका ( Nagpur Municipal Corporation ) की ओर पानी के बिल ( Water bills ) के लिए अभय योजना ( Abhay Yojana ) की शुरुवात की गई थी .

Advertisement

इसके अंतर्गत बकायादार नागरिकों को पानी के बिल ( Water bills ) 31 जनवरी 2021 तक भुगतान पर 100 प्रतिशत व्याज ( interest/ Penalty ) माफ़ कर के सम्पूर्ण बकाया बिल भुगतान करने की योजना थी. जिसका 33 हजार 352 बकायादार नागरिकों ने इसका लाभ ( Benefit ) लिया है, और नागपुर महानगर पालिका ने रस १५.३५ करोड़ का भुगतान करवा लिया हैं.

सभी बकायादार ग्राहकों ने आब से आगे नियमित रूप से पानी बिल का भुगतान करेंगे इस दिशा मैं नागपुर महानगर पालिका को आश्वस्त भी किया हैं. अब 100 प्रतिशत व्याज ( interest/ Penalty ) माफ़ कर के सम्पूर्ण बकाया बिल भुगतान करने की योजना खत्म हो चुकी हैं और 1 फरवरी से 22 फरवरी 2021 तक पानी का बिल भरने पर 70 प्रतिशत पेनल्टी ( Penalty ) माफ़ करने की योजना शुरू हैं.

बकायादार नागरिकों का इस अभय योजना ( Abhay Yojana ) का काफी लाभ मिला है. शहर में कई नागरिक ऐसे है, जो किसी कारणवश या किसी आर्थिक मज़बूरी ( Economic Compulsion ) के कारण पानी का बिल ( Water bills ) नहीं भुगतान कर पाये थे. उन्हें भी इस ‘ अभय योजना ‘ ( Abhay Yojana ) का काफी लाभ मिला .

‘ नागपुर टुडे ‘ ( Nagpur Today ) की ओर से अभय योजना ( Abhay Yojana ) के अंतर्गत ऐसे ही बकायादार जो किसी कारणवश या किसी आर्थिक मज़बूरी के चलते 100 प्रतिशत पेनल्टी ( Penalty ) का लाभ लेनेवाले नागरिकों ने बात की गई तो उन्होंने मनपा ( Nagpur Municipal Corporation ) के इस निर्णय का काफी स्वागत ( Welcome ) किया और उनके बिल में जो पेनल्टी माफ़ की गई, उसके बारे में भी जानकारी दी, और आगे नियमित पानी बिल का नियमित भुगतान करेंगे इस दिशा मैं आश्वस्त भी किया.

पारडी ( Pardi ) में रहनेवाले रामभाऊ बावनकर ( Rambhau Bawankar ) के बेटे ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें कुछ दिन पहले कुछ वर्षो का पानी का बिल ( Water bills ) 1 लाख 72 हजार रुपए आया था. जिसके कारण हम काफी परेशान ( Upset ) हो गए थे. इसके बाद एनएमसी ( Nmc ) की ओर से बताया गया की आपका पेनल्टी ( Penalty ) के साथ इतना बिल होगा, लेकिन आपकी पेनल्टी ( Penalty ) माफ़ हो जाएगी. आपको 56 हजार 555 रुपए भरने होंगे और इसे भर दिए, तो सब क्लियर ( Clear ) हो जाएगा. इसके बाद पैसे भर दिए. ‘ अभय योजना ‘ ( Abhay Yojana ) का पूरा लाभ ( Full Benefit ) हमको मिला है. पिछले महीने बिल भर दिए. पेनल्टी 100 प्रतिशत माफ़ होने के कारण बिल भरने में काफी आसानी हुई. लेकिन अब हम आगे से नियमित रूप से पानी बिल का भुगतान किया करेंगे .

जयताला ( Jayatala ) विनोद प्रभाकर वानखेड़े ( Vinod Prabhakar Wankhede ) ने जानकारी देते हुए बताया की वे पेंटर ( Painter ) का काम करते है और उन्हें काफी सालो का बकाया बिल 2 लाख रुपए का बिल आया था. उनके घर का नल काफी पुराना था, और पानी का बिल भरा नहीं गया था. इतना बिल भरना काफी मुश्किल था. एनएमसी ( Nmc ) से संपर्क किया तो उन्हें जानकारी दी और बताया की 40 हजार रुपए भर दीजिये ‘ अभय योजना ‘ ( Abhay Yojana ) के अंतर्गत आपका पेनल्टी माफ़ हो जाएगा, इसके बाद दो बार में 40 हजार रुपए पिछले महीनें हमने भर दिए. अब ये भी सोच लिया हैं के आगे से नियमित रूप से भुगतान किया करेंगे ताकि हम भी टेंशन फ्री रहे.

सहकार नगर ( Sahakar Nagar ) में रहनेवाले निवण पारधी ( Nivan Pardhi ) ने बताया की हम मजदूरी करते है और हमें 1.50 लाख रुपए का बिल आया था.पानी का बिल इतना आने के बाद काफी परेशान हो गए थे. इसके बाद हमको एनएमसी ( Nmc ) की ओर से कर्मचारियों ( The Employees ) ने ‘ अभय योजना ‘ ( Abhay Yojana ) के बारे में जानकारी मिली और हमें 28 हजार रुपए भरने के लिए कहा गया, हमने भरे और हमारा पूरा पेनल्टी ( Penalty ) माफ़ किया गया. इससे हमें काफी राहत मिली. इसके लिए उन्होंने एनएमसी ( Nmc ) को धन्यवाद ( Thank you ) भी दिया, ओउर आश्वस्त भी किया के आगे से नियमित रूप से भुगतान किया करेंगे ताकि हम भी टेंशन फ्री रहे.