नागपुर– श्री कृष्ण प्रणामी परिवार की ओर से श्री राधाकृष्ण मंदिर हॉल, वृन्दावन धाम, वर्धमान नगर में 4 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन आज 20 सितंबर से 23 सितंबर तक किया गया है। कथा में श्री श्री 108 सदानंद महाराज सभी को श्रीमद्भागवत के प्रसंग सुनाएंगे। कथा का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है। सभी से उपस्थिति की अपील की गई है।
कथा की सफलता के लिए कैलाशचंद अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल, सतीश जिंदल ( वाडी ), हजारीलाल अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, दिनेश गोयल, अनिल गुप्ता, शंकर अग्रवाल, सज्जन अग्रवाल, संजय गोयल, पुरुषोत्तम मंडविया, सुभाष अग्रवाल, मयुर ठक्कर, संजय मालपानी, पवन अग्रवाल, सत्यनारायण गोयल, अनंत अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, योगेश मित्तल , भैय्याजी देशमुख , शंकर बोकडे , संजय अग्रवाल, महिला समिति, अनुसुया अग्रवाल, कलावती अग्रवाल, विमला गाडोडिया, भगवती अग्रवाल, राममूर्ति गुप्ता, मधु अग्रवाल, मिनू अग्रवाल, दीपा गोयल, कुंदा बावणे, शोभा संबारे, निर्मला आर . अग्रवाल, पुष्पा आर . अग्रवाल, सुलोचना अग्रवाल, ज्योत्सना ठक्कर, उषा मालपानी, लक्ष्मी शंकर अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, शितल अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, प्रमिला मंडविया, सुशिला सेठ, निर्मला के . अग्रवाल, इंदु एस . अग्रवाल कमला गोयल, शारदा एस . अग्रवाल, सावित्री अग्रवाल, अनिता जिंदल, संतोष अग्रवाल, सावित्री हेलिवाल, प्रमिला अग्रवाल, उषा अग्रवाल, सपना जिंदल, मंजु गुप्ता, स्नेहल गोयल, सुनिता अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, गिता शर्मा, सुधा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, विनिता डालमिया सहित सभी कृष्ण प्रणामी परिवार के सदस्य प्रयास कर रहे हैं।