Advertisement
नागपुर: गुरुवार की दोपहर शहर के जरीपटका क्षेत्र में एक चालीस वर्षीय नराधम ने पड़ोस की चार साल की बच्ची के साथ बलात्कार किया। उक्त नराधम का नाम राकेश है और उस पर अपराध दर्ज कर लिया गया है।
दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बच्ची के माता-पिता जब घर से बाहर थे, राकेश ने कुकृत्य को अंजाम दिया। घर लौटने पर बच्ची के माता-पिता को जैसे ही अपनी बेटी के साथ ‘गलत’ होने की जानकारी हुयी, उन्होंने तुरंत जरीपटका थाने में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने भारतीय दण्ड विधान की धारा 376 (1) एवं बाल यौन उत्पीड़न प्रतिबंधक अधिनियम की उप धारा 7,8 की तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है। खबर लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुयी थी।