Advertisement
मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत पहली लॉटरी मे प्रवेश कुल ६५१३ सीटों में से ४२१५ के लिए प्रवेश दिया गया
पंजीयन की गई कुल ६५७७ शिक्षण विभाग ने दर्शाया था जिसमें ६४ सीटें आज भी रिक्त है इसके लिए आरटीई एक्शन कमेटी के चेयरमैन मो शाहिद शरीफ ने शिक्षा विभाग और आयोग से भी की माँग थी लेकिन अभी पर कोई निर्णय शिक्षा विभाग से लिया नहीं है
इस कारण ६४ विद्यार्थी शिक्षा के अधिकार से वंचित रह जाएँगे । दूसरी सूची के लिए पालकों को मैसेज प्राप्त होंगे और मैसेज नहीं आने के कारण वह अपने आवेदन क्रमांक से ऑनलाइन जानकारी ले सकते हैं यदि किसी प्रकार की समस्या पा लोगों को होती है ऐसी स्थिति में वह समिति से संपर्क कर सकते हैं।