हमारे लोग हमारी ताकत हैं, यह सम्मान श्रमवीरों का सम्मान है – श्री मिश्र
8 नवंबर, 2019 की संध्या टीम वेकोलि ने 45 वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया। कैप्टन श्री राजीव रंजन मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न इस जलसे में सेवा निवृत्त निदेशकगण श्री सी. एच. खिस्ती, श्री के. के. शरण, श्रीमती इरावती दाणी, श्री ओ. पी. मिगलानी तथा वर्तमान निदेशक त्रय डॉ. संजय कुमार, श्री मनोज कुमार, श्री अजित कुमार चौधरी, सीवीओ श्री अमित कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन समिति के सदस्य श्री एस. क्यू. ज़मा, श्री एस. एच. बेग, श्री सी. जे. जोसफ़, श्री सौरभ दुबे, श्री शिवकुमार यादव तथा श्री शिवदयाल बिसन्दरे एवं कल्याण मंडल के सदस्यगण डॉ. नीलिमा अन्सिंगकर सर्वश्री बी.खंडाला, वी. के. सिंह, ए.पी. सिंह, बी. एन. सिंह, कामेश्वर राय तथा सभी क्षेत्रों के महाप्रबंधक प्रमुखता से उपस्थित थे।
दीप प्रज्ज्वलन एवं कोल इंडिया गीत के साथ प्रारंभ इस भव्य समारोह में उत्कृष्ट श्रमवीरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री मिश्र ने कहा कि हमारे लोग हमारी ताकत हैं, यह सम्मान श्रमवीरों का सम्मान है। उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण कोयले की आपूर्ति हमारी प्राथमिकता है। हालही में वेकोलि ने देश की ऊर्जा जरूरतों के मद्देनजर 11 खदानों को केवल पवार प्लांटों को कोयला देने के लिए चिह्नित किया है।
इस अवसर पर श्री सी. एच. खिस्ती ने टीम वेकोलि को कोल इंडिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बताया, उन्होंने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में स्वागत संबोधन निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार ने दिया। वेकोलि परिवार के सदस्यों ने अपने कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक संध्या एवं सेल्फ़ी पॉइंट का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (जनसंपर्क) श्री एस.पी. सिंह ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र-गान से किया गया।