Published On : Fri, Jun 23rd, 2017

बारिश शुरू होने से पहले १४८ में से ४५ ट्राफिक सिगनल बंद

Advertisement

Traffic Signal
नागपुर: बारिश का मौसम शुरू हो चुका है. सड़क पर वाहन अब सम्हाल कर चलाना होगा. लेकिन शहरवासियों को सड़क पर विशेष तौर से चौराहों पर और सावधान रहने की जरूरत है. वह इसलिए क्योंकि शहर के कुल १४८ ट्राफिक सिगनलों में से करीब एक तिहाई अर्थात ४५ ट्राफिक सिगनल बंद पड़े हुए हैं.

दरअसल हर साल ट्राफिक पुलिस विभाग द्वारा हर साल खराब और बंद पड़े सिगनलों की जानकारी मनपा के यातायात विभाग को दी जाती है. ट्राफिक सिग्नलों का रख रखाव मनपा के जिम्मे होता है. हर साल दुरुस्ति की लिस्ट भेजी जाती है, लेकिन सूची में हर साल बंद सिगनलों की संख्या कमोबेश आगे पीछे यही रहती है.

मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व नागपुर में ६, पश्चिम नागपुर में ८, उत्तर नागपुर में ११, दक्षिण नागपुर में ७, इंदौरा में ६, एमआईडीसी में ७ सिग्नल खराब है. बारिश से पहले इनके दुरुस्त होने की उम्मीद थी लेकिन फिलहाल इस दिशा में कोई विशेष पहल होते दिखाई नहीं दे रही है.

Advertisement
Today's Rate
Sat 21 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,400/-
Gold 22 KT 71,100/-
Silver / Kg 88,000/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इन दिनों बड़े पैमाने पर सड़क विकास और कैमरे लगाए जाने के काम किए जा रहे हैं. इसके कारण अधिकांश सिगनलों के बंद होने की सूचना है. फिर चाहे सिमेंट सड़क निर्माण हो, सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने की परियोजना हो चाहे मेट्रो रेल परियोजना, इन के काम फिलहाल प्रगति पर हैं लिहाजा सिगनलों में तकनीकी ख़राबी परियोजनाओं के खत्म होने तक बनी रहने की आशंकाएं जताई जा रही है.

Advertisement