– वेकोलि के 3824 अधिकारियों के बीच 56.18 करोड़ बंटेंगे।
नागपुर – कोल इंडिया ने प्रतिभागी पेंशन योजना इडीसीपीएस (एग्जीक्यूटिव डिफाइंड कंट्रीब्यूशन पेंशन स्कीम 2007) के प्रतिपूरक ब्याज का ढांचा तय कर लिया है।
कोल इंडिया फंक्शनल डायरेक्टर (एफडी) की जून को हुई 283वीं मीटिंग में इससे संबंधित प्रतिपूरक ब्याज की गणना व वितरण के तौर- तरीकों के लिए ’सैद्धांतिक अनुमोदन प्रदान किया था। ब्याज की यह गणना एक जनवरी 2007 से 31 मार्च 2019 की अवधि के लिए मान्य है। इसके पश्चात 19 अगस्त को आयोजित 290 वीं बैठक में कोल इंडिया एफडी ने आगे के संवितरण के लिए इडीसीपीएस ट्रस्ट को पोस्ट ऑडिट प्रतिपूरक ब्याज राशि के हस्तांतरण के लिए स्वीकृति प्रदान की है।
कोल इंडिया लिमिटेड प्रबंधन ने 26 अगस्त को इस संबंध में गाइडलाइन के साथ आदेश जारी कर दिया है।
बताया गया है कि ब्याज के रूप में 50 हजार रुपए से लेकर दो लाख रुपए तक का लाभ अधिकारियों को मिलेगा। कोल इंडिया मुख्यालय व अनुषांगिक कंपनियों में प्रभार में काम कर रहे अधिकारियों को भी इसका लाभ मिलेगा।
उल्लेखनीय यह है कि ECL में 4223 अधिकारी के बीच 66.74 करोड़, BCCL 4042 अधिकारी के बीच 60.76 करोड़, CCL 4311 अधिकारी के बीच 68.26 करोड़, WCL में 3824 अधिकारी के बीच 56.18 करोड़, MCL में 2845 अधिकारी के बीच 40.70 करोड़, CMPDI में 1549 अधिकारियों के बीच 25.67 करोड़, COAL INDIA मुख्यालय में 770 अधिकारियों के बीच 15.28 करोड़ रुपए। कुल 456.14 करोड़ रुपए का भुगतान कोल इंडिया की विभिन्न कंपनियों में पदस्थापित 29,556 अधिकारियों के बीच किया जाएगा।