13 अक्टूबर को श्रद्धांजलि और 14 को होगा गोपालकाला से समारोप
तिवसा (अमरावती)। मानवता के महान पुजारी वं.राष्ट्रसंत श्री तुकडोजी महाराज के 46 वि पुण्यतिथि महोत्सव की तैयारी राष्ट्रसंत की कर्मभूमी तथा सर्व धर्म समभाव के प्रतिक मानने वाले गुरुकुंज मोझरी में शुरू है. आनेवाले 07 अक्टूबर से यह महोत्सव प्रारंभ होकर 14 अक्टूबर को गोपालकाला के साथ समापन होगा. इसमें देश के कोने-कोने से दाखिल होने होनेवाले गुरुदेव भक्तों के लिए सर्वोत्कृष्ट समझा जाता है. मौनश्रद्धांजलि का कार्यक्रम 13 अक्टूबर को संपन्न होगा.
महोत्सव की शुरुवात 07 अक्टूबर से
राष्ट्रसंत श्री तुकडोजी महाराज के 46 वि पुण्यतिथि महोत्सव की शुरुवात 07 अक्टूबर प्रातः 4:30 से 5:30 बजे के दरम्यान होगी। इसदौरान तिर्थस्थापना करके महासमाधि अभिषेक किया जायेगा. पिंपलखुटा के श्रीसंत शंकर महाराज के हांतो तिर्थस्थापना का कार्यक्रम संपन्न होगा. शिवनगांव के श्रीगुरुदेव सेवमंडल के राजेंद्र कठाले, वासुदेव कुरवाले,सुभाष नेमाडे इस महोत्सव में विणावादन करेंगे।दैनंदिन कार्यक्रम मे सुबह 5.30 से 6.30 बजे सामुदायिक ध्यान का कार्यक्रम, सुबह 7 से 8 बजे योगासन और प्राणायाम सत्र, 8 से 9 बजे ग्रामगीता प्रवचन, शाम 6 से 7 बजे सामुदायिक प्रार्थना, रात 7.30 से 8.30 बजे भजन का कार्यक्रम और उसके बाद किर्तन का कार्यक्रम होगा.
विविध विषयपर कार्यक्रम आलेख तैयार
पुण्यतिथि महोत्सव के कार्यक्रम का विविध विषयपर कार्यक्रम आलेख तैयार किया गया है. 8 और 9 अक्टूबर को दो दिवसीय खंजेरी भजन का संमेलन सुबह 11 से 5 बजे रखा गया है. शुक्रवार 10 अक्टूबर को सुबह 9.30 से 5.00 तक श्री गुरुदेव आयुर्वेद महाविद्यालय की आंतर महाविद्यालयीन वक्तृत्व स्पर्धा आयोजित कि जायेगी. 11 अक्टूबर को दोपहर 1 से 5 बजे तक महिला संमेलन, शाम 7.15 से 8.30 बजे कृषि किर्तन, 12 अक्टूबर को सुबह 9 से 5 बजे तक ग्रामगीता जीवन विकास परीक्षा महासंमेलन तथा ग्रामगीताचार्य पदवीदान समारोह होगा. 13 अक्टूबर को सुबह 9 से 12 तक अ. भा. श्रीगुरुदेव सेवामंडल कार्यकर्ता संमेलन, सत्कार तथा पुरस्कार वितरण का कर्यक्रम होगा. दोपहर 2.30 से 3.00 बजे श्रीसद्गुरु आडकोजी महाराज संस्थान वरखड़े तथा जन्मभूमि यावली से पालखी का शुभागमन होगा. दोपहर 3.30 से 6.00 बजे सर्वसंतस्मृति ‘मानवतादिन’ अर्थात मौन श्रद्धांजलि का कार्यक्रम होगा. इस दौरान ठिक 4.58 बजे राष्ट्रसंतो को दो मिनिट लाखों गुरुदेवभक्त मौन श्रद्धांजलि अर्पण करेंगे. उसके बाद सर्वधर्मीय सामुदायिक प्रार्थना और आरती होगी. 7.15 से 8 बजे श्रीगुरुदेव मानवसेवा छात्रालय का स्वर गुरुकुंज का संगीतमय कार्यक्रम संपन्न होगा. रात 8 से 10.30 बजे मुंबई की आशाताई खाडिलकर का भक्तिसंगीत का कार्यक्रम तथा रात 10.30 से 11.30 बजे लक्ष्मणदास काले महाराज का कीर्तन होगा.
गोपालकाला कीर्तन से समापन
मंगलवार, 14 अक्टूंबर को पुण्यतिथि महोत्सव का समारोप होगा. इसमें सुबह 6.40 से 10 बजे वं. राष्ट्रसंत के प्रतिमा के साथ गांव-गांव से आई दिंडी-पालखी की शोभायात्रा निकलेंगी. महासमाधि से मोझरी गांव तक रामकृष्णहरी मंदिर से गुरुदेव नगर इस मार्ग से दिंडी और पालखी की शोभायात्रा निकलेगी. सुबह 10 से 12 तक गोपालकाला का कीर्तन होगा. इस दौरान विलासराव साबले, सर्वश्री भाष्करराव इंगलकर, सुधाकरराव यादव, नरेंद्र माहुलकर, सुरेंद्र डोंगरे, वासुदेवराव चांदुरकर, ज्ञानेश्वरराव झोंबादे, श्रीसंत वासुदेव महाराज, श्रीसंत शांतिगिरि महाराज,श्रीसंत भानुदास महाराज, साथ ही कार्यक्रम को विधानसभा के उपाध्यक्ष वसंतराव पुरके, विधायक देवेंद्र फडणवीस, खासदार आनंदराव अडसूल, आदि उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक संख्या में गुरुदेव भक्तों को लाभ लेने का आवाहन अखिल भारतीय श्रीगुरुदेव सेवामंडल की ओर से किया गया है.