नागपुर– वर्धा रोड के साई मंदिर को दान में मिली चांदी की कई चीजें गायब होने की वजह से खलबली मच गई है.अब यह चीजें किसके कार्यकाल में गायब हुई . रिपोर्ट के अनुसार चांदी की कुल 47 चीजों की गायब होने की जानकारी मिली है . उल्लेखनीय है की धर्मादाय आयुक्त ने 21 जनवरी 2017 को रजिस्ट्रेशन बुक की रसीद बुक के अनुसार स्ट्रांग रूम में रखी सोने चांदी की चीजों की जांच करने के आदेश दिए थेl
रसीद बुक के अनुसार चांदी की 47 चीजें वैल्यूएशन के लिए सामने नहीं आयी l इस संबंध में निरिक्षण रिपोर्ट 11 अक्टूबर 2017 को प्रस्तुत की गई थी . सहायक धर्मादाय आयुक्त 5 सितम्बर 2018 को पारित किए गए आदेश के अनुसार 11 अक्टूबर 2017 को पारित आदेश की पूर्ति करने के आदेश दिए गए थे.
साईबाबा मंडल के सचिव शेगांवकर ने 2 दिसंबर 2017 को आवेदन देकर धर्मादाय आयुक्त कार्यालय को सूचित किया था की चांदी की 47 चीजें मंदिर में उपलब्ध नहीं है . 11 अक्टूबर 2017 को पारित आदेश की पूर्ति के लिए जब निरीक्षक न्यास के कार्यालय में गए तब कोषाध्यक्ष राजेंद्र देशमुख, अविनाश शेगांवकर, दीपक बोरगांवकर ने अपने बयान में बताया की 47 चांदी की चीजें मंदिर के स्ट्रॉन्ग रूम में नहीं होने से सरकारी वैल्यूअर से उनकी गिनती नहीं की जा सकी. अब यह चीजें कहां गई इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है .
चांदी की यह लाखों रुपए कीमत की चीजें कब गायब हुई इसकी भी जानकारी किसी के पास नहीं है . ट्रस्टी बदलने पर चार्ज लेते समय स्ट्रांगरूम में उपलब्ध चीजों की जानकारी भी ली जाती है लेकिन वह अगर नहीं ली गई तो वर्तमान संचालक ही इसके लिए जिम्मेदार माने जाते हैl साई मंदिर के स्ट्रांगरूम से गायब हुई चीजों में चांदी के कई दीये,चांदी के बिस्किट, चांदी की चिप, चांदी का पिसेरा, चांदी की ईट,11 तोला चांदी, चांदी का मुकुट समेत अन्य चीजे शामिल है .