Published On : Sat, Dec 27th, 2014

यवतमाल : देशी शराब की ४८० बोतलें जब्त

Advertisement

 

  • ३ लाख १५ हजार का माल जब्त
  • सावरगाव-चिंचोली रोड़ पर मारा छापा

Liquor seized
यवतमाल। राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने मिली गुप्त जानकारी के अनुसार सावरगाव-चिंचोली मार्ग पर जाल बिछाकर मारे छापे में गोवा संत्रा ब्रांड की देशी शराब की ४८० बोतलें मूल्य ३ लाख १५ हजार जब्त की. इस कार्रवाई में ३ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.  एमएच-३२/सी-३४२ क्रमांक के टाटा सुमो में उक्त देशी शराब ले जा रही थी. इस छापे में ३ आरोपियों में निलेश बाबाराव रूपवणे, अंबादास सुकानंद कांबले, दिनेश भाऊराव शिवरकर को गिरफ्तार किया गया.

यह कार्रवाई अधीक्षक पराग नवलकर के मार्गदर्शन में यवतमाल के भरारी दल में दुय्यम निरीक्षक निरिक्षक उमेश शिरभाते, एम.पी.चिटमटवार, एन.के.सुर्वे तथा जवान शंकर घाटे, महेंद्र रामटेके, ए.ए.पठाण, एम.पी.शेंडे, एन.डी.दहेलकर, एस.एस.दुधे, निलेश मानकर, नितीन कुलसंगे, बी.सी.मेश्राम, सी.डी.चिद्दरवार नेे की. आगामी नर्ववर्ष के स्वागत अवसर पर किसी प्रकार की अनूचित घटना न घटे इसलिए ३१ दिसंबर तक विशेष मुहिम चलाए जा रही है. जिसके तहत यह कार्रवाई की गई. और आगे चालू रहेगी. अवैध तरीके से शराब बिक्री समेत गैरकानूनी तरीके होनेवाली शराब बिक्री पर इस दल का ध्यान रहेगा. नववर्ष के स्वागत उपलक्ष्य में बड़े पैमाने पर शराब की बिक्री होती है. इस उपलक्ष्य में एक दिवसीय शराब पिने का लाईसेन्स बड़े पैमाने पर वितरीत किए जाते है. जिले में अबतक ६० हजार एकदिवसीय शराब पीने का लाईसन्स दिए गए है. ग्राहकों ने लाईसन्स लेकर ही शराब का सेवन करने का आवाह्न अधीक्षक पराग नवलकर ने किया है.

Gold Rate
Thursday 09 Jan. 2025
Gold 24 KT 78,700 /-
Gold 22 KT 73,200 /-
Silver / Kg 91,200 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement