फिल्मों के अलावा बॉलीवुड स्टार्स के लिए विज्ञापन भी कमाई का एक अच्छा जरिया है. साथ ही ऐड्स के जरिए सितारें लाइमलाइट में भी बने रहते हैं. अगर बॉलीवुड स्टार्स किसी प्रोडक्ट को एंडोर्स करते हैं तो कम्पनीज को भी इससे काफी फायदा मिलता है. वैसे तो आपने कई सितारों को बहुत से प्रोडक्ट्स एंडोर्स करते हुए देखा होगा, लेकिन ऐसे भी बॉलीवुड स्टार्स हैं जिन्होंने Condom के ऐड में भी काम किया है. रणवीर सिंह और सनी लियोन जैसे कई स्टार्स Condom ब्रैंड को एंडोर्स कर चुके हैं. आइएं एक नजर डालते हैं ऐसे ही 5 स्टार्स की सूची पर :-
1. रणवीर सिंह
रणवीर के इस ऐड ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. इस विज्ञापन के द्वारा यह संदेश दिया गया था कि लोगों को इस बारे में बात करने से संकोच नहीं करना चाहिए और बिना किसी डर के condom खरीदना चाहिए.
2. सनी लियोन
इस विज्ञापन में सनी लियोन को उनके हॉट अवतार में देखा गया था. वर्क फ्रंट पर देखा जाए तो हाल ही में सनी लियोन की जिंदगी पर आधारित वेब सीरीज ‘करनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन’ जी-5 ऐप पर रिलीज कर दी गई थी.
3. बिपाशा बसु
बिपाशा बसु और उनके पति ने एक साथ condom के ऐड में काम किया था. इन दोनों को फिल्म ‘अलोन’ में भी साथ देखा गया था.
4. राखी सावंत
राखी भी एक condom ब्रैंड को एंडोर्स कर चुकी हैं.
5. पूजा बेदी
इस विज्ञापन की गिनती आज भी सबसे हॉट ऐड्स में होती हैं. उनके साथ इस ऐड में मॉडल मार्क रोबिनसन ने काम किया था.