नागपुर – राष्ट्रीय समाज पक्ष के नागपुर जिलाध्यक्ष नफीस शेख ने राज्य सरकार से मांग की कि राज्य भर में कोरोना से दिवंगत हर व्यक्ति के परिजन को 5 लाख रूपये आर्थिक सहयोग और दिवंगत व्यक्ति के आश्रित परिवार को आजीवन हर महा ३० किलो राशन और १०० युनिट बिजली मुफ्त में देने का आदेश जारी करें।
उन्होने कहा कि जब कोरोना की दूसरी लहर शुरू हुई तो मौजूदा सरकार यह जानते हुए कि कोरोना की दूसरी लहर कोहराम मचायेगी तब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सिर्फ राज्य की सरकार बचाने मे व्यस्त थे। उन्हें राज्य जनता के जीवन की चिन्ता नहीं थी,जिसके परिणाम स्वरूप महाराष्ट्र में लाखो लोग इलाज न मिलने से दिवंगत हुए।
इसलिए सरकार कोरोना से दिवंगत परिजन को ५ लाख रूपये का आर्थिक सहयोग और उनके परिजन को आजीवन निशुल्क राशन , बिजली देने की तत्काल घोषणा करें, ऐसी मांग शेख ने की हैं।