नागपुर. कोरोना सिटी सहित जिलेभर से लगभग पूरी तरह खत्म हो चुका है. कई दिनों से कोई नया संक्रमित भी नहीं मिला. लेकिन संडे को आई रिपोर्ट के अनुसार सिटी में 5 नये संक्रमित मिले हैं. इन संक्रमितों में कोई मामला गंभीर नहीं होने की जानकारी दी गई है.
बताया गया कि जिले में 861 स्वैब टेस्ट की रिपोर्ट में 5 पॉजिटिव पाए गए हैं. उनका उपचार शुरू कर दिया गया है. इन नये संक्रमितों को मिलाकर जिले में कुल 5,77,789 पॉजिटिव हो चुके हैं और इनमें से 5,67,443 स्वस्थ हो चुके हैं.
काफी दिनों के बाद सिटी में कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को थोड़ी चिंता होने लगी है. दिल्ली में तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए सावधानी की जरूरत तो है ही. बीते दिनों राज्य सरकार ने मास्क लगाना भी अनिवार्य किया था.
हालांकि सिटी में कोरोना खत्म ही हो चुका है इसलिए मास्क की कड़ाई लागू नहीं की गई है. जिले में फिलहाल केवल 8 ही एक्टिव मरीज हैं जिनमें 7 सिटी के और 1 जिले के ग्रामीण भाग का है. सभी 8 संक्रमित होम क्वारंटाइन होकर अपना उपचार करवा रहे हैं.