मूर्तिजापूर (अकोला)। शहर की अकोला अर्बन बैंक मूर्तिजापूर शाखा में आज दोपहर 12.30 बजे कैश काउंटर पर नकद रकम जमा करने के दौरान व्यवसायी के थैले को चीरा मारकर 50 हजार रूपए पार करने की घटना से खलबली मच गई है. जानकारी के अनुसार अडत व्यवसायी अतुल राजुरकर के एक लाख 20 हजार रूपए लेकर अकोला अर्बन बैंक में जमा करने के दौरान थैलें में रखी 50 हजार की राशि चीरा मारकर निकाली गई. मामला समज में आते ही राजूरकर ने बैंक व्यवस्थापक के माध्यम से सीसीटीवी कैमेरे में जांच की. जिसमें एक युवक सदिंग्ध अवस्था में अजर आया. वहीं दो महिलाएं भी दिखाई दी. जो बैंक में कोई काम किए बीना चली गई. इस संदर्भ में बैंक व्यवस्थापक संजय सोमानी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.
बैटरी चोर गिरफ्तार
मंगरूल कांबे में चल रहे काटेपूर्णा बैरेज निर्माण में कार्यरत ट्रकों से तीन बैटरियां चोरी हुई. शिकायत के बाद कुछ घंटो के भीतर मूर्तिजापूर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सामग्री जब्त की. जानकारी के अनुसार काटेपूर्णा बैरेज के व्यवस्थापक शिवशंकर चापेकर ने 20 जनवरी को 60 हजार मूल्य की तीन बैटरियां चोरी होने की शिकायत की थी. जिस पर थानेदार अनिल ठाकरे के मार्गदर्शन में हेकां राम पांडे, शिपाही रामेश्वर घोंगे, पद्माकर लंगोटे, श्रीधर सरोदे ने मंगरूल कांबे व पारद परिसर में जांच कर मंगरूल कांबे निवासी नीतिन गजानन इंगले व पारद निवासी अमोल देविदास सोनोने को गिरफ्तार किया. जिन्हे न्यायालय ने दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है.
![Theft](https://static.nagpurtoday.in/uploads/2015/01/Theft.jpg)
Representational Pic