नागपुर: कोरोना संक्रमितों के आंकड़े के साथ ही प्रतिबंधित क्षेत्र की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। 8 जोन के 51 क्षेत्र प्रतिबंधित करने के मनपा आयुक्त ने आदेश जारी किए हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए क्षेत्र प्रतिबंधित करने का अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। शुरुआती दौर में कोरोना हॉट स्पाॅट के रूप में कुछ इलकों की पहचान बनी थी। धीरे-धीरे पूरा शहर ही हॉटस्पॉट बनता जा रहा है।
प्रतिबंधित क्षेत्र
धरमपेठ जोन : पेटल्स अपार्टमेंट शिवाजी नगर, शरयू अपार्टमेंट फ्रेंड्स कॉलानी, शंकर नगर भूखंड क्र.-159, चमेडिया बस्ती काचीपुरा, सुदाम नगरी, मरियम नगर सिविल लाइंस, तेलीपुरा इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट सीताबर्डी।
लक्ष्मी नगर जोन : आनंद नगर, जयताला रोड, पैराडाइज सोसाइटी सोनेगांव, साईंबाबा नगर, सीआरपीएफ कैंप गेट के पास, नागभूमि, ले-आउट छत्रपति नगर, इंद्रप्रस्थ नगरी भामटी, शुभलक्ष्मी अपार्टमेंट धंतोली, फकीरावाड़ी धंतोली, हिंदुस्तान कॉलोनी, साईं संगम अपार्टमेंट देव नगर, कांग्रेस नगर, क्रिष्णलीला अपार्टमेंट राजेंद्र नगर।
नेहरू नगर जोन : न्यू बीड़ीपेठ, गौसिया कॉलोनी ताजाबाग, नंदनवन सोसाइटी गोली नंबर 1 और 2, निर्मल नगरी बिल्डिंग नंबर 6-बी 1/1।
हनुमान नगर जोन : शिवाजी सोसाइटी न्यू म्हालगी नगर, हनुमान नगर बजाज नगर चौक, अजीतनाथ हाउसिंग सोसाइटी शताब्दी नगर, गजानन नगर, एलआईजी कॉलोनी, तुकड़ोजी नगर, राम मंदिर समीप परिसर चंदन नगर, महालक्ष्मीनगर प्रोसेस सर्वेयर न्यू नरसाला रोड।
सतरंजीपुरा जोन : एम्प्रेस मिल चाल, बारसे नगर, मस्कासाथ, रतन टॉवर शांति नगर, हातीम अपार्टमेंट शांति नगर, ठक्कर ग्राम पांचपावली, पाठराबे मोहल्ला इंदिरा माता नगर।
धंतोली जाेन : पार्वती नगर गली नंबर 4, रामबाग पांच नल चौक, रजत संकुल विंग नंबर 2, पार्वती नगर मस्जिद रोड।
आशी नगर जोन : विकास अपार्टमेंट, वैशाली नगर, विनोबा भावे नगर, सिद्धार्थ नगर टेका नामा, रानी दुर्गावती चौक, पवन नगर, देवी नगर, बड़ी मस्जिद टेका परिसर।
मंगलवारी जोन : नेहरू नगर कॉलाेनी पेंशन नगर, प्रशांत कॉलोनी गोरेवाड़ा रोड बोरगांव, ब्लोजम अपार्टमेंट फागो ले-आउट बोरगांव।